इस राजवंश ने कर्नाटक पर राज्य किया और यह कई कारणों से उल्लेखनीय है। उन्होंने किसी अन्य राजवंश की तुलना में एक बड़े हिस्से पर राज किया। वे कला और साहित्व के महान संरक्षक थे। अनेक राष्टकूट राजाओं द्वारा शिक्षा और साहित्य को दिया गया प्रोत्साहन अनोखा है और उनके द्वारा धार्मिक सहनशीलता का उदाहरण अनुकरणीय है।
This dynasty, which ruled from Karnataka, is illustrious for several reasons. They ruled the territory vaster than that of any other dynasty. They were great patrons of art and literature. The encouragement that several Rashtrakuta kings provided to education and literature is unique, and the religious tolerance exercised by them was exemplary.
Comments
Post a Comment